डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू को उत्तर भारत का प्रमुख व्यापारिक केंद्र बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई

जम्मू, 12 जनवरी (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर राष्ट्रीय सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को जम्मू को उत्तर भारत के एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र के रूप में विकसित करने की पार्टी की प्रतिबद्धता को दोहराया और क्षेत्र की उभरती क्षमता पर प्रकाश डाला।

उन्होंने ये टिप्पणियां नरवाल जम्मू की फल मंडी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ एक संवाद सत्र के दौरान कीं जिन्होंने स्थानीय फल व्यापार के विकास के संबंध में अपनी चिंताओं और सुझावों को व्यक्त किया। डॉ. फारूक अब्दुल्ला जम्मू के प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता के साथ फल मंडी एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया।

इस दौरे के दौरान उन्होंने राज कुमार गुप्ता और एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों के साथ स्थानीय फल व्यापार और संबंधित बुनियादी ढांचे से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता