सारण, 27 दिसंबर (हि.स.)। बिहार प्रदेश रेडक्रॉस की बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ बी बी सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में छपरा के राज्य प्रतिनिधि डॉ हरेन्द्र सिंह को बिहार प्रदेश जूनियर रेडक्रॉस का प्रभारी सर्वसम्मति नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर रेडक्रॉस के कई पदाधिकारी मौजूद रहे जिनमें उदयशंकर प्रसाद सिंह उपाध्यक्ष, दिनेश जयसवाल कोषाध्यक्ष, अजीत कुमार सिंह वरीय कार्यकारिणी सदस्य एवं कन्वेनर, प्राथमिक उपचार व नर्सिंग प्रशिक्षण, धनन्जय कुमार शर्मा राष्ट्रीय प्रतिनिधि एवं वरीय अधिवक्ता शामिल थे।
चेयरमैन डॉ. बी. बी. सिन्हा ने डॉ. सिंह को बुके भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने डॉ. सिंह की कार्यनिष्ठा और संगठनात्मक क्षमता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में बिहार जूनियर रेडक्रॉस देशभर में एक मिसाल कायम करेगा। प्रदेश महासचिव मो. सलाउद्दीन खान ने डॉ. सिंह को उत्तरदायित्व पुस्तिका पर हस्ताक्षर कराते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
अपनी नई जिम्मेदारी पर आभार व्यक्त करते हुए डॉ. हरेन्द्र सिंह ने कहा कि मैं सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा। राज्य के सभी प्रतिनिधियों और जिला पदाधिकारियों के सहयोग से जूनियर रेडक्रॉस के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा। उन्होंने संगठन को प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर एक विशिष्ट पहचान दिलाने का भी संकल्प दोहराया। बैठक में जूनियर रेडक्रॉस की भावी कार्ययोजनाओं पर चर्चा हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



