डॉ प्रदीप और अन्य ने उमेश कुमार गब्बर को जम्मू दक्षिण जिला निकाय में मनोनीत होने पर बधाई दी

डॉ प्रदीप और अन्य ने उमेश कुमार गब्बर को जम्मू दक्षिण जिला निकाय में मनोनीत होने पर बधाई दी


जम्मू, 29 नवंबर । प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा ​​ने भाजपा मंडल अध्यक्ष आदर्श जठियार और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के वरिष्ठ नेता विजय आनंद गिल के साथ भाजपा मुख्यालय त्रिकुटा नगर जम्मू में भाजपा जम्मू दक्षिण जिला निकाय में उमेश कुमार गब्बर के मनोनयन पर बधाई दी।

डॉ. प्रदीप महोत्रा ​​ने गब्बर को बधाई देते हुए कहा कि उनका मनोनयन पार्टी की कड़ी मेहनत, ईमानदारी और निरंतर जन-भागीदारी को मान्यता देता है। उन्होंने कहा कि उमेश कुमार हमेशा जन शिकायतों के समाधान और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए अथक प्रयास करने में अग्रणी रहे हैं। पूर्व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष के रूप में उनके अनुभव ने पार्टी के आधार के विस्तार में बहुत योगदान दिया है।

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि वह जिला टीम में और अधिक जीवंतता और प्रभावशीलता लाएंगे। आदर्श जठियार ने उमेश गब्बर की संगठनात्मक कुशलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उमेश गब्बर जमीनी स्तर से अपनी मज़बूत पकड़ के लिए जाने जाते हैं।

जो पार्टी के लिए निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम जम्मू दक्षिण के संगठनात्मक ढाँचे को मज़बूत करने में उनकी सक्रिय भूमिका की आशा करते हैं। विजय आनंद गिल ने सामाजिक कार्यों के प्रति गब्बर की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।

---------------