डॉ. प्रदीप ने कांग्रेस के टैलेंट-हंट ड्रामा पर कड़ा प्रहार किया, कहा—पार्टी घोर नेतृत्व संकट और वंशवादी निर्भरता से ग्रस्त

जम्मू, 30 नवंबर (हि.स.)।

जम्मू-कश्मीर भाजपा के मीडिया इंचार्ज डॉ. प्रदीप माहोत्रा ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला करते हुए इसकी नई घोषित मीडिया एवं प्रचार विभाग हेतु ओपन रिक्रूटमेंट ड्राइव को कांग्रेस के जकड़े गहरे नेतृत्व संकट को छिपाने का अंतिम प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि यह संकट आज पूरे भारत में शीर्ष से लेकर निचले स्तर तक कांग्रेस को घेर चुका है

डॉ. प्रदीप ने कहा कि कांग्रेस इसे लोकतांत्रिक कदम के रूप में प्रस्तुत कर रही है, जबकि वास्तविकता इससे बिल्कुल विपरीत है। दशकों से कांग्रेस पार्टी नेतृत्व, निर्णय और दिशा के लिए सिर्फ एक ही परिवार पर निर्भर रही है, जिसके कारण पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र पूरी तरह समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कांग्रेस वर्षों से एक पारिवारिक कंपनी की तरह चलती रही है जहां शीर्ष पद महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियाँ और सार्वजनिक मंचों पर प्रमुखता केवल एक ही वंश के लिए सुरक्षित रहती है, जबकि सैकड़ों योग्य वरिष्ठ नेताओं को लगातार हाशिये पर रखा जाता है

उन्होंने आगे कहा कि अपने संगठनात्मक पतन वैचारिक भ्रम और वंशवाद पर निर्भरता को स्वीकार करने से कांग्रेस का इनकार ही आज राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्वहीनता की स्थिति पैदा कर चुका है। जनता की लगातार अस्वीकृति के बावजूद पार्टी बार-बार उसी परिवार के चेहरों को लॉन्च और रीलॉन्च करती रही है जबकि जमीनी स्तर से योग्य नेतृत्व तैयार करने की कोई प्रक्रिया नहीं अपनाई गई

डॉ. प्रदीप ने कहा कि ऐसे गहरे वंशवादी ढांचे के कारण अनुभवी और सम्मानित नेता भी अप्रासंगिक बना दिए गए हैं परिणामस्वरूप पार्टी से लगातार प्रतिभावान व्यक्तियों का बाहर जाना जारी है जिससे कांग्रेस एक कमजोर असंगठित और जनसंपर्कहीन ढांचे में बदल चुकी है

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अलगाव केवल संगठन तक सीमित नहीं है बल्कि यह मूल लोकतांत्रिक मूल्यों और भारतीय संस्कृति की आत्मा से भी कट चुकी है कांग्रेस ने इस महान राष्ट्र की आकांक्षाओं को लगातार गलत समझा है उसका दृष्टिकोण भारतीय सांस्कृतिक चेतना राष्ट्रीय गौरव और सभ्यतागत मूल्यों से असंगत दिखाई देता है और जनता बार-बार इसे नकारती रही है उन्होंने कहा

कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए टैलेंट हंट को उन्होंने सिर्फ एक पीआर स्टंट बताया और कहा कि पार्टी अपने भीतर नेतृत्व तैयार करने में विफल रहने के बाद अब कृत्रिम राजनीतिक चेहरे बनाने की कोशिश कर रही है

डॉ. प्रदीप ने बलपूर्वक कहा कि भारत की जनता भाजपा पर विश्वास इसलिए करती है क्योंकि भाजपा एक प्रदर्शन-केन्द्रित राष्ट्रवादी सांस्कृतिक रूप से जुड़ी और वास्तविक लोकतांत्रिक पार्टी है जहां नेतृत्व परंपरा से नहीं बल्कि परिश्रम और योग्यता से प्राप्त होता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA