हिसार : अंतरराष्ट्रीय विस्तार शिक्षा महाधिवेशन में डॉ. रचना ‘युवा वैज्ञानिक पुरस्कार’ से सम्मानित

हिसार, 30 नवंबर (हि.स.)। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय,

हिसार के डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के डेयरी व्यवसाय प्रबंधन विभाग

की सहायक प्राध्यापिका डॉ. रचना को विस्तार शिक्षा सोसाइटी द्वारा आयोजित द्वितीय अंतरराष्ट्रीय

विस्तार शिक्षा महाधिवेशन में ‘युवा वैज्ञानिक पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया

है। यह महाधिवेशन हाल ही में शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (एसओए), भुवनेश्वर में हुआ।

विस्तार शिक्षा सोसायटी की कार्यकारिणी समिति की ओर से प्रदान किया गया यह

प्रतिष्ठित सम्मान, डॉ. रचना के शैक्षणिक योगदान, अनुसंधान उपलब्धियों और विस्तार सेवाओं

में उनके समर्पित प्रयासों की उच्च स्तरीय मान्यता है। डेयरी विस्तार, महिला सशक्तिकरण

और सामाजिक–पर्यावरणीय सततता को

अभिनव तरीके से जोड़ने वाले उनके कार्य अत्यंत सराहनीय रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों

की डेयरी व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं की क्षमता-वृद्धि और डेयरी प्रणालियों में मूल्य

संवर्धन को बढ़ावा देने पर केंद्रित उनके शोध और कार्यों को मौलिकता, व्यावहारिक प्रभाव

और उत्कृष्ट शोध–गुणवत्ता के कारण व्यापक प्रशंसा मिली है। अपने अनुसंधान, प्रशिक्षण तथा जनसंपर्क

प्रयासों के माध्यम से डॉ. रचना ने यह साबित किया है कि नवाचार और प्रयोग ग्रामीण समुदायों

में सकारात्मक परिवर्तन लाकर हरियाणा की डेयरी महिलाओं को आजीविका सुधारने और सामाजिक–पर्यावरणीय विकास में

महत्वपूर्ण योगदान देने में सक्षम बनाते हैं।

इस उपलब्धि पर लुवास कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा तथा महाविद्यालय

के अधिष्ठाता डॉ. एसबी पाटिल ने रविवार काे डॉ. रचना को हार्दिक बधाई दी। कुलपति डॉ. वर्मा ने

कहा कि यह सम्मान न केवल विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह हमारे वैज्ञानिकों

की मेहनत, नवोन्मेषी सोच और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है। उन्होंने

विश्वास व्यक्त किया कि लुवास के वैज्ञानिक आगे भी इसी उत्साह और समर्पण के साथ उत्कृष्ट

कार्य करते रहेंगे।

सह–जनसंपर्क अधिकारी डॉ.

सतीश जांगड़ा ने बताया कि डॉ. रचना का यह सम्मान लुवास की अनुसंधान एवं विस्तार गतिविधियों

की सशक्त दिशा और प्रभावशीलता को दर्शाता है तथा युवा वैज्ञानिकों के लिए प्रेरणास्रोत

है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर