जयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। नववर्ष की पूर्व संध्या पर आज जयपुर शहर में होटल,रेस्टोरेंट,क्लब और फार्म हाउस में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या में लोग नए साल के स्वागत के लिए देर रात तक सड़कों पर रहेंगे। इसी को देखते हुए पुलिस और यातायात विभाग ने पहले से ही सख्त तैयारी कर ली है। ताकि जश्न के नाम पर किसी तरह का हुड़दंग या हादसा न हो।
पिछले सालों के अनुभव को देखते हुए पुलिस को खासतौर पर शराब पीकर वाहन चलाने,तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग करने वाले युवाओं पर ज्यादा नजर रखनी है। नए साल की रात कानून तोड़ने वालों के लिए जश्न भारी पड़ सकता है।
जयपुर शहर के ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (डीसीपी) सुमित मेहरड़ा ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर आज जयपुर शहर के मुख्य चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में ब्रेथ एनालाइजर के साथ विशेष टीमें तैनात की गई। शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में चालान के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने के लिए परिवहन विभाग को भी लिखा जाएगा। गंभीर मामलों में राजस्थान पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तारी भी की जा सकती है। पुलिस ने साफ किया है कि शराब पीने के बाद खुद वाहन चलाने की बजाय ड्राइवर साथ रखें या टैक्सी का इस्तेमाल करें।
इसके अलावा नए साल की रात में युवा तेज रफ्तार, बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट वाहन चलाते हैं। जिससे न सिर्फ खुद हादसे का शिकार होते हैं। बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डालते हैं। ऐसे वाहन चालकों पर सख्त नजर रखी जाएगी और नियम तोड़ने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
वाहनों की डिक्की खुली रखकर उसमें किसी को बैठाने,चलते वाहन में हुड़दंग करने और तेज आवाज में स्टीरियो बजाने पर भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने साफ किया है कि सड़क पर इस तरह की लापरवाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ट्रैफिक जाम वाले एरिया में 50 से अधिक मोबाइल फोर्स की तैनाती की गई है। जिससे जाम लगने की स्थिति में उस इलाके को तुरंत क्लियर करवाया जा सके। क्रिसमस पर ट्रैफिक हालात को देखते हुए जेएलएन मार्ग पर वन वे व्यवस्था लागू रहेगी। शहर की सड़कों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। जिस ओर ज्यादा जाम होगा। वहां से तुरंत ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा।
इसके अलावा नववर्ष संध्या पर कार्यक्रम आयोजकों और आगंतुकों से कहा गया है कि वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें। गलत जगह पार्किंग करने से यातायात बाधित होने पर कार्रवाई हो सकती है।
यातायात दबाव बढ़ने की स्थिति में गौरव टावर के आसपास जरूरत के अनुसार वन-वे व्यवस्था लागू की जा सकती है।
यातायात के सुगम संचालन के लिए न्यू गेट चौराहा और रामनिवास बाग चौराहा सहित प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल रात 2 बजे तक चालू रहेंगे। भारी यातायात दबाव की स्थिति में शहर में भारी वाहनों का प्रवेश भी रात 2 बजे तक रोका जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



