सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम में हेलमेट और सीट बेल्ट उपयोग करने की अपील
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
कटिहार, 02 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के तहत शुक्रवार को जिला परिवहन कार्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी व कर्मी, वाहन मालिक व चालक उपस्थित रहे।
सभी उपस्थित सदस्यों को जिला परिवहन पदाधिकारी ने सड़क सुरक्षा को ध्यान में देखते हुए बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन, बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन एवं वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग नहीं करने का शपथ दिलाया। साथ ही यातायात के नियम एव प्रावधान का पालन करने के लिए व अपने आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करने हेतु शपथ दिलाया गया।
यह शपथ कार्यक्रम राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 की कड़ी में मनाया गया, जो 01 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न प्रकार के सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस बार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 का मुख्य थीम सड़क सुरक्षा अभियान-सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन रखा गया है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटना एवं मृत्यु दर में कमी लाना है। जिलावासियों से अपील की गई है कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और अपने आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



