नूंह: पुल से 20 फुट नीचे गिरे डंपर में लगी आग, जिंदा जले ड्राइवर व हेल्पर

नीचे गिरते ही डंपर का डीजल टैंक फटा, जलकर कंकाल बने दोनों शव

नूंह, 12 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को तेज रफ्तार डंपर पुल की दीवार तोड़ता हुआ 20 फुट नीचे नाले में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि डंपर के नीचे गिरते ही उसमें आग लग गई। जिसमें ड्राइवर और हेल्पर की जलकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को डंपर से बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह लगभग 6 बजे डंपर फिरोजपुर झिरका से दिल्ली की तरफ जा रहा था। डंपर जब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गांव गुर्जर नगला के पास पहुंचा तभी अनियंत्रित हो गया। तेज रफ्तार होने के कारण डंपर पुल की दीवार तोड़ते हुए नीचे गिर गया।

प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार नीचे गिरते ही डंपर का डीजल का टैंक फट गया और तेज धमाके के साथ आग लग गई। हादसा देखकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और ड्राइवर हेल्पर को बाहर निकालने का प्रयास किया। चालक और हेल्पर दोनों डंपर में आग की लपटों में आ गए। दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक ड्राइवर और हेल्पर जिंदा जल चुके थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी का हेल्पर बुरी तरह जल गया था, जिसका केवल कंकाल ही बचा हुआ था।

हादसे के बाद पुलिस ने ड्राइवर और हेल्पर के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अलआफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भिजवा दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक ड्राइवर की पहचान रंजीत पुत्र रमजु निवासी निमली जिला अलवर राजस्थान के रूप में हुई है, लेकिन अभी हेल्पर की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस हेल्पर की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर