मोरियानी रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

जोरहाट (असम), 05 जनवरी (हि.स.)। असम के मोरियानी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा एजेंसियों ने कार्रवाई करते हुए 20 लाख रुपये से अधिक मूल्य की ड्रग्स के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया गिरफ्तार तस्कर की पहचान बिहार निवासी राजू कुमार राम के रूप में हुई है। यह ड्रग्स विवेक एक्सप्रेस डाउन से बरामद की गई, जिसे नियमित जांच के दौरान जब्त किया गया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ड्रग्स को होजाई से तिनसुकिया की ओर ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में मोरियानी रेलवे स्टेशन पर इसे पकड़ लिया गया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि इस खेप को ऊपरी असम में सप्लाई किया जाना था।

सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और ड्रग्स तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश