नशे के खिलाफ जनजागरूकता सबसे कारगर हथियार: राज्यपाल
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
शिमला, 26 दिसंबर (हि.स.)। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा है कि नशे के खिलाफ लड़ाई में आम जनता की जागरूकता ही सबसे अहम और निर्णायक भूमिका निभा सकती है। उन्होंने कहा कि जब समाज स्वयं इस बुराई के खिलाफ खड़ा होता है, तभी सरकार और पुलिस के प्रयासों को वास्तविक मजबूती मिलती है।
राज्यपाल शुक्रवार को शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में यूथ एनलाइटमेंट सोसाइटी, शिमला की ओर से आयोजित सांस्कृतिक एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संस्कृति और कला समाज को उसकी जड़ों से जोड़ती हैं और सही दिशा दिखाने का काम करती हैं। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, कला और विचारों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाना एक प्रभावी और स्थायी तरीका है।
राज्यपाल ने नशे की बढ़ती समस्या पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि नशा आज समाज के सामने, खासकर युवाओं के लिए, एक बड़ी चुनौती बन चुका है। यह केवल व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को कमजोर करता है। उन्होंने कहा कि नशामुक्त हिमाचल का सपना तभी साकार हो सकता है, जब युवा स्वयं आगे आकर इस बुराई के खिलाफ जागरूकता फैलाएं और नेतृत्व करें। उन्होंने युवाओं को आज का नागरिक बताते हुए कहा कि यह सुखद है कि युवा इस विषय को गंभीरता से ले रहे हैं और समाज को जागरूक करने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने से ही समाज का विकास संभव है। राज्यपाल ने यूथ एनलाइटमेंट सोसाइटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को सकारात्मक गतिविधियों से जोड़कर उन्हें नशे और गलत आदतों से दूर रखना समाज निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने समय, ऊर्जा और प्रतिभा का उपयोग राष्ट्र और समाज के निर्माण में करें। उन्होंने कहा कि नशे से दूरी, सेवा की भावना और अनुशासन ही एक सशक्त युवा की पहचान है।
राज्यपाल ने युवाओं को हिमाचल की ताकत बताते हुए कहा कि उनकी सकारात्मक सोच और सक्रिय भूमिका से ही प्रदेश आगे बढ़ेगा। उन्होंने सभी लोगों से मिलकर एक नशामुक्त, स्वस्थ और सशक्त हिमाचल प्रदेश के निर्माण का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि यूथ एनलाइटमेंट सोसाइटी जैसे संगठनों के प्रयास इस लक्ष्य को हासिल करने में मील का पत्थर साबित होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



