सिलीगुड़ी में ड्रग तस्करी का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 21 दिसंबर (हि. स.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और भक्तिनगर थाना की पुलिस ने शालुगाड़ा फोर लेन फ्लाईओवर के नीचे शनिवार देर रात अभियान चलाकर 20 किलो सादा पाउडर, 820 ग्राम ब्राउन शुगर, एसिड व लिक्विड की बोतलों के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों के नाम जलपाईगुड़ी निवासी अजीत राय (24), मालदा निवासी सईदुल शेख (48) एवं बिहार के रहने वाले विनय कुमार (22) और तसरूद्दिन (25) है। बरामद सामान की बाजार कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। भक्तिनगर थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार