बागपत, 31 दिसंबर (हि.स.)। बागपत जनपद के बड़ौत पठानकोट मुहल्ले में दिलशाद ने अपनी पत्नी गुलसमा के पेट में चाकू घोंप दिया। गुलसमा गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जिला कारागार भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही
है।
बडौत पुलिस को दी गयी शिकायत में घायल महिला के भाई मेहरबान ने बताया कि उसकी बहन गुलसमा, अहसान के घर किराए पर रहती है। 28 दिसंबर को दोपहर दो बजे किसी बात को लेकर उसकी बहन और बहनोई दिलशाद के बीच झगड़ा हो गया। उसके बहनोई दिलशाद ने उसकी बहन के पेट में चाकू घोंप दिया। उनको मरणासन्न हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने बताया कि दिलशाद शराब का आदी है। शराब के नशे में ही उसने अपनी पत्नी को चाकू मारा है। आरोपित दिलशाद को बुधवार काे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी



