30 नवंबर से 3 दिसंबर तक मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहेगा

जम्मू,, 30 नवंबर (हि.स.)।

मौसम विभाग के अनुसार 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर में सामान्य रूप से शुष्क मौसम बना रहेगा। 4 और 5 दिसंबर को मौसम में हल्का बदलाव संभव है, जिसमें 4 तारीख की शाम से ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 6 से 12 दिसंबर तक मौसम आंशिक से लेकर सामान्य रूप से बादलों से घिरा रह सकता है। वहीं, कश्मीर संभाग में कई स्थानों पर और जम्मू संभाग के कुछ इलाकों में उथला से मध्यम कोहरा जारी रहने की संभावना है। 4 दिसंबर तक ठंड और शुष्क मौसम बने रहने के आसार हैं, जिसके बाद न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की हल्की बढ़ोतरी हो सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता