दुबराजपुर के तालाब से मां-बेटी के शव बरामद, इलाके में शोक
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
बीरभूम, 25 दिसंबर (हि. स.)। जिले के दुबराजपुर में तालाब से मां और बेटी के शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। घटना दुबराजपुर नगर पालिका के छह नंबर वार्ड के कॉलुपाड़ा इलाके की है। मृतकों की पहचान माला हाजरा (25) और उनकी ढाई साल की पुत्री बृष्टि हाजरा के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, माला और उनकी बेटी 23 दिसंबर से लापता थीं। माला का पति नौकरी के सिलसिले में चेन्नई में था। मां-बेटी के लापता होने की खबर से परिवार काफी चिंतित था और बुधवार को दुबराजपुर थाने में उनके लापता होने का मामला दर्ज कराया गया था। गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने तालाब में माला का शव तैरते हुए देखा। उन्होंने तुरंत जाल डालकर तलाश शुरू की और कुछ ही देर में उसकी बेटी बृष्टि का शव भी बरामद किया। सूचना मिलने पर दुबराजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनके साथ किसी प्रकार का विवाद या समस्या नहीं थी और वे इस घटना के कारणों को समझने में असमर्थ हैं। पुलिस ने शवों को सुरक्षित कब्जे में लेकर मयना परीक्षण के लिए भेज दिया है।
प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया गया है कि तालाब में गिरने के कारण दोनों की मौत हुई है। हालांकि, किसी बाहरी कारण या (संदिग्ध कारण) की संभावना को नकारा नहीं गया है। पुलिस घटना की तह तक जाने के लिए जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



