मानसिक तनाव के चलते इंजीनियर ने पंखे से फंदा लगाकर की आत्महत्या

नोएडा, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के होशियापुर गांव में रहने वाले एक इंजीनियर ने बीती रात को मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। दोस्तों ने उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक मूल रूप से जनपद गया बिहार का रहने वाला था। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

थाना सेक्टर -49 के प्रभारी निरीक्षक सुनील भारद्वाज ने बताया कि प्रियदर्शनी रंजन तिवारी (26) पुत्र राजीव रंजन तिवारी मूल निवासी जनपद गया बिहार नोएडा के होशियापुर गांव में किराए पर मकान लेकर अपने दोस्तों के साथ रहते थे। उनके अनुसार वह एक आईटी कंपनी में इंजीनियर थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर रात को उन्होंने अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। अत्यंत गंभीर हालत में उनके दोस्तों ने उन्हें फंदे से उतार कर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी