बाराबनी में भड़के दुकानदारों ने बैठक का बहिष्कार कर किया प्रदर्शन

आसनसोल, 10 दिसंबर (हि.स.)।

बाराबनी पंचायत समिति द्वारा राज्य सरकार के आर्थिक सहयोग से बाराबनी के दोमुहानी बाजार को व्यवस्थित करने के लिए फैसला लिया गया था। प्रशासन द्वारा इस पर कार्रवाई भी की गयी थी। मंगलवार देर शाम दोमुहानी बाजार के दुकानदारों की प्रशासन के साथ एक बैठक हुयी। जिसमें प्रशासन द्वारा दुकानदारों को इस साल के दिसंबर महीने के समाप्त होने से पहले नये बाजार में स्थानांतरित होने की बात कही गयी।

दुकानदारों का कहना है कि नए बाजार में स्थानांतरित होने के लिए उन्हें और चार महीने का समय चाहिए। अगले चार महीने तक वह जहां पर दुकान लगा रहे हैं, वहीं पर दुकान लगाते रहेंगे। लेकिन प्रशासन की तरफ से उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया कि उन्हें 2025 के दिसंबर महीने के समापन से पहले ही नई बाजार में अपना व्यवसाय शुरू कर लेना होगा। इसके बाद दुकानदारों ने बैठक का बहिष्कार किया और बैठक स्थल से बाहर आकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इनका साफ कहना है कि इस महीने के अंत तक वह किसी भी कीमत पर नई बाजार में स्थानांतरित नहीं होंगे।

उल्लेखनीय है कि बाराबनी प्रखंड स्थित दोमुहानी बाजार बहुत पुराना बाजारों में से एक होने के कारण प्रशासन की ओर से इसे व्यवस्थित करने का निर्णय लिया गया था। जब प्रशासन ने बाजार को व्यवस्थित करने का कार्य शुरू किया गया था उस वक्त यहां के दुकानदारों को पास के स्कूल मैदान में स्थानांतरित कर दिया गया था। अब कार्य पूरा होने के बाद दुकानदारों को वापस अपने स्थान पर आने के लिए कहा जा रहा है। बाजार के ढांचागत व्यवस्था को सुधारने के पूर्व प्रशासन की ओर से एक सूची तैयार की गई थी। जिसमें तकरीबन 270 लोगों का नाम शामिल था। स्कूल मैदान के पास स्थित ग्राउंड में हॉस्टल बनने जा रहा है। जिसको लेकर सरकार की ओर से फंड भी आवंटित कर दिया। इसलिए प्रशासन की ओर से इन दुकानदारों को उनके पूर्व स्थान पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है। लेकिन दुकानदार मांग कर रहे हैं कि वह तीन-चार महीने के बाद ही नए स्थान पर जाएंगे। इसी वजह से दुकानदारों ने बैठक का बहिष्कार का विरोध करना शुरू किया। बाद में पंचायत सभापति असित सिंह ने दुकानदारों को समझाया और इस मुद्दे को लेकर आगामी शुक्रवार को एक बार पुनः बैठक होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा