नकली सिगरेट बिक्री करने वाले तीन प्रतिष्ठानों पर छापेमारी,दो कारोबारी गिरफ्तार

अररिया फोटो:मौके पर पुलिस अधिकारी और कंपनी के कर्मचारी

अररिया, 12 दिसम्बर(हि.स.)। नेपाल की सूर्य नेपाल प्राइवेट लिमिटेड का प्रसिद्ध ब्रांड खुकुरी सिगरेट सहित अन्य कंपनियों के नकली उत्पाद की बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कंपनी के प्रतिनिधि ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से फारबिसगंज के तीन प्रतिष्ठानों में छापेमारी की।

कंपनी के अधिकारियों एवं स्थानीय थाना के पुलिस बल ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में नकली सिगरेट बरामद किया। जिन प्रतिष्ठानों में छापेमारी किया गया उसमें ओम स्टोर प्रोपराइटर रवि कुमार,विंध्यवासिनी स्टोर प्रोपराइटर महेश भगत एवं मेसर्स कुणाल कुंदन ट्रेडर्स प्रोपराइटर कुंदन भगत का प्रतिष्ठान शामिल है,जो शहर के एसके रोड एवं दीनदयाल चौक के समीप स्थित है।

पुलिस ने छापेमारी के दौरान नकली उत्पाद के साथ साथ दो कारोबारी रवि कुमार और महेश भगत को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार में लिए गए दोनों से थाना में पूछताछ किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर छापेमारी के बाद कंपनी के अधिकारी बरामद नकली उत्पाद का जब्ती सूची बनाकर तीनों प्रतिष्ठान के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

केस के अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर आशुतोष मिश्रा बनाए गए हैं।कंपनी के अधिकारी पंकज कुमार पिता प्रभु राउत ने मामला दर्ज कराया है।मौके पर उन्होंने बताया कि सूचना मिल रही थी कि फारबिसगंज सहित आसपास के क्षेत्रों में विनर और खुकुरी सिगरेट का नकली उत्पादन कर बाजार में बेचा जा रहा है। इसी सूचना पर छापेमारी किया गया, जहां से नकली उत्पाद बरामद किया गया है।

छापेमारी अभियान में कंपनी के पंकज कुमार, अमित कुमार, मनोहर झा सहित अन्य के अलावा स्थानीय थाना के पुअनि प्रभा कुमारी, सअनि संजीव कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सिगरेट के नकली उत्पाद बेचने की सूचना पर छापेमारी किया गया है। जिसमें भारी मात्रा में सिगरेट बरामद हुआ है। कंपनी के अधिकरियों के द्वारा केस दर्ज कराया गया है।केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।वहीं फरार हुए एक अन्य कारोबारी कुणाल कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने की बात कही

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर