दुर्गा बटालियन ने सीमा क्षेत्र के स्कूल में करियर गाइडेंस सत्र किया
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
जम्मू,, 14 दिसंबर (हि.स.)।
पूंछ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित पीएम श्री गर्ल्स हाई स्कूल, देगवार-एम में भारतीय सेना की दुर्गा बटालियन द्वारा करियर गाइडेंस एवं जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को भारतीय सेना में विशेष रूप से कमीशंड ऑफिसर के रूप में शामिल होने के विभिन्न अवसरों की जानकारी देना और राष्ट्र निर्माण व सुरक्षा के प्रति उनकी भूमिका को समझाना था।
यह सत्र कैप्टन आयुष बिष्ट द्वारा लिया गया जिन्होंने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से एनडीए, सीडीएस सहित तकनीकी और गैर-तकनीकी अधिकारी प्रविष्टियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पात्रता, तैयारी की रणनीति, शारीरिक फिटनेस और अनुशासन, समर्पण व ईमानदारी के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
कैप्टन बिष्ट ने सीमा और एलओसी क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों की राष्ट्रीय सुरक्षा में अहम भूमिका को रेखांकित करते हुए किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित एजेंसियों को देने की अपील की। छात्राओं ने रक्षा करियर, महिलाओं के लिए अवसर और सेना के जीवन से जुड़े सवाल पूछे। जिला नोडल अधिकारी (करियर गाइडेंस) दर्शन कुमार ने भारतीय सेना का आभार व्यक्त करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को युवाओं के भविष्य के लिए मार्गदर्शक बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



