ख्वाजा साहब के उर्स पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की चादर 24 को होगी पेश

अजमेर, 23 दिसम्बर (हि.स.)। विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 814वें उर्स के अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा की ओर से अकीदत के फूल और चादर बुधवार शाम 4 बजे दरगाह शरीफ में पेश की जाएगी।

इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान के प्रदेश मंत्री एडवोकेट मुराद अली शेख के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री के आवास से प्रतिनिधिमंडल को चादर शरीफ तथा प्रदेश के जायरीन के नाम सूफी संदेश सौंपा गया। कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एम. सादिक खान, प्रदेश महामंत्री जावेद कुरैशी, प्रदेश मंत्री महबूब कुरैशी, जिला अध्यक्ष इस्लाम नागोरी, पूर्व मदरसा बोर्ड सदस्य मुस्ताक खान, पूर्व दूदू मंडल अध्यक्ष जमाल खान, समाजसेवी हनीफ शेख सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि प्रदेश में अमन-चैन, भाईचारे और आपसी सद्भाव के साथ देश की सुख-समृद्धि की कामना के लिए बुधवार सुबह 9 बजे सांगानेर के मुहाना मोड़ से काफिला रवाना होगा, जो दूदू विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति मुख्यालय फागी, मोजमाबाद और दूदू से होते हुए अजमेर पहुंचेगा, जहां दुआएं मांगी जाएंगी।

कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट मुराद अली शेख ने बताया कि चादर पेशी के अवसर पर उपमुख्यमंत्री के सुपुत्र आंसू चिन्मय बैरवा भी साथ रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष