बेतिया, 07 जनवरी (हि.स.)। जिला स्थित कार्यालय अंतर्गत बीआरसी भवन में बुधवार को प्रखंड स्तरीय गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जगदीश राम ने की। बैठक में सभी सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की उपस्थिति में शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई।
बैठक के क्रम में अपार आईडी निर्माण की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा पदाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मात्र 51 प्रतिशत विद्यार्थियों का ही अपार आईडी सृजित हो सका है। सभी विद्यालय प्रधानों को निर्देशित किया गया कि इसे सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए निर्धारित समयसीमा के भीतर शत-प्रतिशत लक्ष्य सुनिश्चित करें। आदेश की अवहेलना की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
विद्यालय विकास मद के अंतर्गत प्राप्त राशि के उपयोग को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए कि व्यय केवल नियमानुसार विद्यालय की आवश्यकताओं एवं आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण में किया जाए तथा अभिलेख संधारण अद्यतन रखा जाए।
पठन-पाठन व्यवस्था पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा गया कि विद्यालय अवधि में शिक्षकों की अनावश्यक अनुपस्थिति पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी। साथ ही पाठ टीका योजना, छात्र उपस्थिति, मध्याह्न भोजन योजना के संचालन, मेनू चार्ट के स्पष्ट प्रदर्शन एवं स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक



