ईडी ने सिपाही और आरओ व एआरओ पेपर लीक केस में मुख्य आरोपित समेत 17 के खिलाफ पूरक आरोप पत्र किया दाखिल
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
लखनऊ, 14 जनवरी (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 और यूपीपीएससी की आरओ व एआरओ भर्ती परीक्षा-2023 के बहुचर्चित पेपर लीक मामले में बुधवार काे बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत 17 अभियुक्तों के खिलाफ विशेष न्यायालय, लखनऊ में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है।
उल्लेखनीय है कि 18 और 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश में 60,244 पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा से जुड़ी एक कंपनी के कर्मचारियों ने सीलबंद बाक्स खोलकर पेपर आसंर बेचे थे। पेपर लीक करने वाले इस गिरोह के कंपनी केे इन्हीं कर्मचारियों की मदद से इन प्रश्नपत्रों की बिक्री कर लाखों - करोडों रुपए कमाए थे। मामले का खुलासा होने पर जांच एसटीएफ ने शुरु की और फिर इसमें प्रवर्तन निदेशालय ने अपने स्तर से जांच शुरु की । इसी प्रकार आरओ व एआरओ भर्ती परीक्षा-2023 में व्यापक स्तर पर गड़बड़ियां मिली थीं। इन दोनों मामलों की जांच अब प्रवर्तन निदेशालय की टीम कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शिव सिंह



