ईडी की कार्रवाई पर भाजपा ने कहा - ममता बनर्जी के सभी आराेप भ्रामक

कोलकाता, 08 जनवरी (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), पश्चिम बंगाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हालिया छापेमारी को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयानों पर कड़ा संज्ञान लिया है। गुरुवार शाम अपने आधिकारिक बयान में भाजपा ने कहा कि मुख्यमंत्री की टिप्पणियों के मद्देनजर कुछ तथ्यों को सार्वजनिक करना आवश्यक है, जो स्वयं ईडी द्वारा आधिकारिक रूप से स्पष्ट किए गए हैं।

भाजपा के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने साफ किया है कि ये सभी छापेमारियां साक्ष्य आधारित हैं और अवैध कोयला तस्करी मामले से जुड़ी हुई हैं। ईडी ने बताया है कि फिलहाल कुल 10 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जिनमें छह स्थान पश्चिम बंगाल और चार स्थान दिल्ली में हैं। एजेंसी के मुताबिक, जिन परिसरों की तलाशी ली जा रही है, उनका संबंध अवैध नकदी सृजन, हवाला लेनदेन और इस मामले से जुड़े अपराध की आय से है।

पार्टी ने यह भी रेखांकित किया कि प्रवर्तन निदेशालय ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस कार्रवाई के तहत किसी भी राजनीतिक दल के कार्यालय की तलाशी नहीं ली गई है। साथ ही, इन छापेमारियों का किसी भी चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। ईडी ने इसे मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ उसकी नियमित और सतत कार्रवाई का हिस्सा बताया है।

भाजपा ने आगे कहा कि ईडी ने यह भी दोहराया है कि तलाशी की पूरी प्रक्रिया कानून द्वारा निर्धारित सभी प्रक्रियाओं और सुरक्षा मानकों के अनुरूप की जा रही है।

पश्चिम बंगाल भाजपा ने अपने बयान में कहा कि वह हमेशा इस सिद्धांत पर कायम रही है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों को स्वतंत्र, पेशेवर और बिना किसी राजनीतिक हस्तक्षेप के काम करने दिया जाना चाहिए। कानून को तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर अपना काम करने की पूरी स्वतंत्रता मिलनी चाहिए।

भाजपा ने चेतावनी दी कि वैध जांच प्रक्रियाओं का राजनीतिकरण करने या संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने के प्रयास से जनता का भरोसा और कानून का शासन दोनों ही प्रभावित होते हैं।-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर