कोयला और जानलेवा कफ सीरप मामले में ईडी की छापेमारी खत्म, दस्तावेज जब्त
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
रांची, 12 दिसंबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कोयला और जानलेवा कफ सीरप से जुड़े लोगों के ठिकानों पर शुक्रवार को सुबह से शुरू हुई छापेमारी खत्म हो गयी। सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान दोनों ही मामलों से जुड़े ठिकानों से मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं। छापेमारी के दौरान किसी ठिकाने से नकद राशि जब्त होने की सूचना नहीं है।
जानलेवा कफ सीरप के मामले में ईडी ने उत्तर प्रदेश, गुजरात और झारखंड के कुल 25 ठिकानों पर छापा मारा। सभी ठिकाने लखनऊ, बनारस, जौनपुर, सहारणपुर, अहमदाबाद और रांची शहर में हैं।
ईडी ने रांची में जानलेवा कफ सीरप के व्यापारी शैली ट्रेडर्स के टुपुदाना स्थित गोदाम, कार्यालय और आवास पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान सीरप की खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये।
ईडी झारखंड की टीम ने कोयले के काले कारोबार में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच के दौरान दूसरे दौर की छापेमारी धनबाद और कोलकाता में की। ईडी ने कोलकाता के गोदावरी कॉमोडिटिज और धनबाद के धनसार इंजीनियरिंग से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी छापा मारा।
छापेमारी के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग के सहारे धनबाद के चर्चित कोयला कारोबारी लाल बाबू सिंह को मदद पहुंचाने से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं। ईडी ने पहले दौर की छापेमारी में लाल बाबू सिंह सहित अन्य को निशाना बनाया था। पहले दौर की छापेमारी में मिले दस्तावेज और पूछताछ के बाद ईडी ने इस दोनों व्यापारिक समूहों के ठिकानों पर सुबह करीब छह बजे छापा मारा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे



