मंडी की महिमा राणा ने स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति परीक्षा में प्रदेश भर में हासिल किया प्रथम स्थान

मंडी, 16 जनवरी (हि.स.)। मंडी जिला के शिक्षा खंड चौंतड़ा प्रथम की राजकीय प्राथमिक पाठशाला खज की छात्रा रही महिमा राणा ने प्रदेशभर में प्रथम स्थान हासिल कर इतिहास रचा है। महिमा ने स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति परीक्षा 2025-26 में हिमाचल प्रदेशभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर मंडी जिला सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यही नहीं महिमा ने अपनी काबिलियत के दम पर इसी वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय व सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा भी उत्तीर्ण की है, लेकिन माता–पिता ने छोटी उम्र को ध्यान में रखते हुए उन्हें घर से दूर न भेजने का निर्णय लिया।

महिमा राजकीय माध्यमिक पाठशाला टिकरी मशैहरा में छठी कक्षा में पढ़ रही है। अब स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति योजना के तहत महिमा को कक्षा छठी में चार हजार, सातवीं में पांच हजार जबकि आठवीं कक्षा में छह हजार रुपए हर महीने छात्रवृत्ति के रुप में मिलेंगे। बीते चार वर्षों से राजकीय प्राथमिक पाठशाला खज के विद्यार्थी निरंतर इस प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति में चयनित हो रहे हैं।

स्कूल के शिक्षक मंगत राम ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय के छात्र जतिन ठाकुर का चयन सैनिक स्कूल टिहरा जबकि क्षितिज ठाकुर का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। महिमा राणा के पिता लाइक चंद प्लंबर का काम करते है जबकि माता रीता देवी गृहिणी है। शिक्षक मंगत राम पिछले 18 वर्षों से नौनिहालों को नियमित शिक्षण के साथ-साथ नवोदय, सैनिक स्कूल एवं स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति परीक्षाओं के लिए विशेष मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं, जिसके चलते आज तक खज स्कूल के 10 से अधिक नौनिहाल सैनिक स्कूल, जेएनवी व स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति जैसी परीक्षाओं में अपना डंका बजा चुके हैं।

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ चौंतडा प्रथम के अध्यक्ष कपिल राव ने मंगत राम जैसे मेहनती अध्यापकों को शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षक नौनिहालों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी करवाते हैं, जिसके लिए शिक्षा विभाग को मंगत राम जैसे मेहनती शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा