सोनभद्र : झोपड़ी में अलाव ताप रही वृद्ध महिला की आग लगने से मौत

सोनभद्र, 18 जनवरी (हि.स.)। कोन थाना क्षेत्र में रविवार की शाम अलाव तापते समय झोपड़ी में भंयकर आग लगने के कारण वृद्ध महिला की मौत हो गई, हालांकि उसका पति बाल-बाल बच गया।

पुलिस के अनुसार रविवार की शाम 06:30बजे ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला हडवरिया निवासी बुजुर्ग दंपति जाशो देवी 73 वर्ष व पति जगन राम प्रतिदिन की भांति अपने घर के सामने बनी झोपड़ी में दो तगाड़ी में अलाव जलाकर ताप रहे थे, तभी बुजुर्ग पत्नी ने आग को तेज करने के लिए पुआल डाला। एकाएक आग तेज हो गई और पूरे झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया। इस घटना में झोपड़ी में ही वृद्ध महिला जाशो देवी 73 वर्ष की आग में जलने से मौत हो गई जबकि पति बाल-बाल बच गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने का कार्य पूरा किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी