धमतरी : आनलाइन जीपीएस सिस्टम से 274 बकायादारों की बिजली कटी
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
धमतरी, 06 जनवरी (हि.स.)। धमतरी संभाग में बकाया बिजली बिल की वसूली को लेकर विद्युत विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए स्मार्ट मीटर आधारित आनलाइन जीपीएस सिस्टम से लाइन विच्छेदन अभियान शुरू कर दिया है। इस नई तकनीक के माध्यम से बिना मौके पर जाए ही 274 बकायादार उपभोक्ताओं की बिजली लाइन काटी गई, जिन पर कुल 14.17 लाख रुपये का बकाया था।
लाइन कटते ही 178 उपभोक्ताओं ने तुरंत बकाया राशि 10.40 लाख रुपये जमा कर दी, जिसके बाद उनकी बिजली आपूर्ति तत्काल आनलाइन बहाल कर दी गई। धमतरी संभाग के कार्यपालन अभियंता अनिल प्रसाद सोनी ने बताया कि अब बकायादार उपभोक्ताओं के कनेक्शन उनके परिसर में जाए बिना ही जीपीएस सिस्टम के माध्यम से आनलाइन डिस्कनेक्ट किए जा रहे हैं। लाइन काटने से पूर्व उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लगातार तीन दिनों तक संदेश भेजकर भुगतान की सूचना दी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कटी हुई लाइनों से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ पर भी आनलाइन निगरानी रखी जा रही है। अवैध रूप से विद्युत उपयोग करते पाए जाने पर विद्युत अधिनियम की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी तथा न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया जाएगा। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर बिजली बिल का भुगतान कर सहयोग करें, ताकि लाइन कटने से होने वाली असुविधा से स्वयं और अपने परिवार को बचा सकें।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



