पुलिस मुठभेड़ में गौकशी के दो आरोपी गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
बरेली, 14 जनवरी (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के बरेली में गौकशी के मामले में बहेड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया । पुलिस ने मौके से अवैध हथियार, गौकशी के उपकरण और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, 8 जनवरी को थाना बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम सुकटिया में गन्ने के खाली खेत में प्रतिबंधित पशु का अवैध वध किया गया था। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। मंगलवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने नारायण नंगला क्षेत्र के जंगल में घेराबंदी की।
इस दौरान स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया तो वे खेतों की ओर भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी घायल हो गया, जबकि दूसरे को मौके से दबोच लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अबरार पुत्र नवी अहमद निवासी रेवड़ी कला, थाना मिलक, रामपुर और मुरसलीन पुत्र कलुवा निवासी तोड़ीपुरा, थाना टांडा, रामपुर के रूप में हुई है।
प्रभारी निरीक्षक बहेड़ी पवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के हैं और गौकशी की वारदातों में लगातार संलिप्त रहे हैं। इनके खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बरामद हथियारों, उपकरणों और चोरी की मोटरसाइकिल के आधार पर अन्य मामलों में भी इनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पुलिस क्षेत्र में गौकशी और अन्य संगीन अपराधों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार



