सरकारी जमीन पर चला बुलडाेजर, हटाया गया अतिक्रमण

भागलपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज के दिलगौरी गांव स्थित इसलामगंज में मंगलवार को बिहार सरकार के अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराया गया। उक्त रास्ते के जमीन पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था। हाईकोर्ट के आदेश पर प्रभारी सीओ शालनी कुमारी, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने आज दल-बल के साथ इसलामगंज पहुंचकर सरकारी अमीन से जमीन की नापी कराते हुए उसे अतिक्रमण मुक्त कराया।इस दौरान बुलडोजर के माध्यम से लगभग दस से बारह घरों को गिराया गया।

प्रभारी सीओ ने बताया कि गांव के ही रहनेवाले शेख अयुब ईसलाही ने हाईकोर्ट में एक पीटीशन दिया था। हाईकोर्ट के निर्देश पर बिहार सरकार के जमीन पर रह रहे लोगों को खाली कराते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल, सैफ़ के जवान और ग्रामीण मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर