एसआइआर : सुनवाई के दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं का हंगामा
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
आसनसोल, 27 दिसंबर (हि.स.)।
स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआइआर) के तहत आसनसोल उत्तर विधानसभा की हियरिंग प्रक्रिया शनिवार से शुरु हुयी। इस दौरान हियरिंग सेंटर पर जमकर हंगामा हुआ । सेंटर के बाहर सड़क पर भाजपा की ओर से हेल्फ डेस्क लगाया गया था। लेकिन पुलिस के सामने तृणमूल समर्थकों ने भाजपा के हेल्प डेस्क में तोड़ फोड़ शुरु कर दी और भाजपा कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की।
इसी बीच पश्चिम बर्दवान के जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम और पुलिस कर्मियों के सामने ईआरओ सेंटर में तृणमूल कर्मी तृणमूल का झंडा लेकर जबरन प्रवेश कर गये और जमकर हंगामा किया। साथ ही भाजपा कर्मियों को ईआरओ सेंटर से दूर हटााये जाने की मांग की। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर और पुलिस बल की तैनाती की गई, जिन्होंने काफी मुश्किल से तृणमूल कर्मियों को ईआरओ सेंटर से बाहर निकाला।
इस बीच जिलाधिकारी ने कहा कि इलेक्शन कमीशन का ऐसा कोई रूल नहीं है कि कोई ईआरओ सेंटर में जबरन प्रवेश करे। बिना ईआरओ नोटिस के ईआरओ सेंटर में प्रवेश नहीं कर सकता। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि ईआरओ सेंटर में किसी तरह की कोई भी राजनैतिक हेल्फ डेस्क भी नहीं होनी चाहिए। एसआईआर प्रक्रिया में कोई भी राजनीतिक दल या फिर उनके नेता ईआरओ के द्वारा चलाई जा रही हेयरिंग के कार्य मे बाधा ना दे। अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी।
इसके बाद पुलिस ने दोंनो दलों के नेताओं को ईआरओ सेंटर से हटाया और उनको सेंटर के बाहर भी खड़ा रहने के लिये सख्त मना किया। जिसके बाद दोंनो पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता मौके से चले गये। इस बीच तृणमूल नेता अभिजीत घटक ने कहा कि ईआरओ सेंटर के बाहर भाजपा नश हेल्फ डेस्क लगाकर यहां की जनता को डराने धमकाने का काम कर रही थी।
दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश कमेटी नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि ईआरओ सेंटर के बाहर उनकी पार्टी के कर्मी लोगों को सुविधा देने के लिये हेल्फ डेस्क लगाए थे। जिस हेल्फ डेस्क में पुलिस के सामने तृणमूल कर्मियों ने तोड़फोड़ और मारपीट की। इसके अलावा वह जिलाधिकारी और पुलिस के सामने ईआरओ सेंटर में तृणमूल का झंडा लेकर घुस गये और हंगामा कर रहे हैं। ईआरओ की हेयरिंग प्रक्रिया को वह बाधित कर रहे हैं ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



