भरतपुर जिले में एसआईआर में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर तीनों ईआरओ सम्मानित
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
भरतपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के तहत बेहतरीन कार्य करने पर भरतपुर जिले के तीन निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारियों (ईआरओ) को सम्मानित किया गया है। राजस्थान मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन द्वारा राज्यभर से चुने गए 25 उत्कृष्ट ईआरओ की सूची में भरतपुर के तीन अधिकारियों के शामिल होने से जिले का गौरव बढ़ गया है।
गुृरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में बयाना के ईआरओ दीपक मित्तल, वैर के ईआरओ गंगाधर मीणा और नदबई के ईआरओ सचिन मित्तल को विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने इनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भरतपुर जिला लगातार बेहतर प्रशासनिक कार्यों के लिए पहचान बना रहा है।
कलेक्टर कमर चौधरी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कई स्थानों पर लोग सहयोग नहीं कर रहे हैं, जिससे एसआईआर की प्रक्रिया प्रभावित होती है। उन्होंने कहा यह जनहित का कार्य है। बीएलओ जब घर-घर जाकर जानकारी लेते हैं, तो नागरिकों को पूरी निष्ठा और सहयोग के साथ अपना काम पूरा करवाना चाहिए। समय पर एसआईआर की प्रक्रिया पूरी करना हर पात्र मतदाता की जिम्मेदारी है।
उन्होंने बताया कि जिले में चुनाव संबंधित व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है और अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / SANJAY KUMAR



