ऑनलाइन गेमिंग में छोटी रकम जितवाते फिर बड़ी में हरा देते, गिरोह के तीन ठग इटावा में गिरफ्तार

इटावा, 25 दिसंबर (हि.स.) उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में थाना कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए लोगों से साइबर ठगी करने वाले गिरोह के तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन ठगों के पास से मोबाइल फोन, दो लग्जरी कार, एटीएम कार्ड और नगदी बरामद की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस ने गेमिंग ऐप के जरिए लोगों से साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। ठगों के पास से छह मोबाइल फोन, एक बैंक पासबुक, छह एटीएम कार्ड, तीन आधार कार्ड, एक स्विफ्ट कार, एक सियाज कार, 2890 रुपए की नगदी बरामद हुई है। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार ठगों ने अपना नाम संस्कार यादव, मनन शुक्ला और वासु भदौरिया बताया है।

एसएसपी ने बताया कि यह लोग भोले भाले लोगों को पैसे जीतने का लालच देकर आनलाइन खेल खिलवाते हैं और लोगों को छलपूर्वक यह बताते हैं कि यह सरकारी साइट है आप चाहो तो गूगल पर देख लो और इन लोगों ने अपने गेम की एडवरटाइजमेंट गूगल पर पहले से डिस्प्ले की होती है जिसे देखकर भोले भाले लोग भरोसा करके इनके झांसे में आ जाते है और फिर अपने पैसे से इनके कॉइन खरीदकर गेम खेलते हैं शुरू में तो यह लोगों को गेम जितवाकर थोड़ा मुनाफा करवा देते हैं । फिर बाद में जब लोग बड़ी बड़ी बाजी खेलने लगते हैं तो ये ठग तकनीकी छल करके हरवा देते है।

उन्होंने बताया कि इस गिरोह का उद्देश्य केवल ठगी करना ही नहीं बल्कि ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड को वैध रूप से प्रस्तुत करके युवक को फंसाना और डिजिटल मनी लॉन्ड्रिंग करना था। एसएसपी ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस ने तीनों ठगो को पक्का बाग से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के समय इनका एक और साथी ठग अंकित मिश्रा पुत्र सत्यनारायण मिश्रा अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हुआ है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित सिंह