उप्र में एसआईआर के तहत अब तक हटाए गए 65 लाख फर्जी मतदाता, ईवीएम पर सवाल जनता का अपमान : ब्रजेश पाठक

लखीमपुर खीरी, 11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गुरुवार को लखीमपुर खीरी के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने एसआईआर पुनरीक्षण, विकास कार्यों की प्रगति और कानून-व्यवस्था से जुड़े अभियानों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर करारा प्रहार किया और मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर सुधार की जानकारी दी।

65 लाख फर्जी या मृतक मतदाता सूची से बाहर

डिप्टी सीएम ने बैठक में बताया कि प्रदेश भर में अब तक करीब 65 लाख ऐसे नाम चिन्हित किए गए हैं, जो फर्जी, अवैध या मृत मतदाताओं के रूप में दर्ज थे। सभी को सूची से हटाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पारदर्शी और शुद्ध मतदाता सूची तैयार करना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।

ईवीएम पर सवाल राजनीति नहीं, जनता का अपमान: पाठक

समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोपों पर पलटवार किया। पाठक ने कहा कि विपक्ष अपनी हार छिपाने के लिए ईवीएम और सिस्टम को कटघरे में खड़ा करता है, जबकि वास्तव में यह जनता के निर्णय का अनादर है।

उन्होंने कहा कि, “हर चुनाव हारने के बाद अखिलेश यादव ईवीएम पर सवाल उठाते हैं। यह जनता के जनादेश का अपमान है। भाजपा सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है।”

अधिकारियों को कड़े निर्देश, कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय रहने को कहा

देवकली रोड स्थित भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में उन्होंने एसआईआर पुनरीक्षण, बीएलओ की तैनाती, घर-घर सत्यापन और सरकारी योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

भाजपा कार्यकर्ताओं से उन्होंने बूथ स्तर पर सक्रिय रहकर बीएलओ की सहायता से एसआईआर फॉर्म भरवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मजबूत वोटर लिस्ट ही निष्पक्ष चुनाव की नींव है।

दौरे से संगठनात्मक रणनीति को मिला नया आयाम

करीब डेढ़ घंटे चली समीक्षा बैठक के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक दोपहर 2 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो गए। उनका यह दौरा आगामी राजनीतिक रणनीति और संगठन को जमीन स्तर पर मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा