कटिहार में भूकम्प सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ

कटिहार, 15 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और आपदा प्रबंधन विभाग के तत्वाधान में भूकम्प सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जागरूकता रथ और रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

जागरूकता रैली हरिशकर नायक उच्च विद्यालय से प्रारंभ होकर सिविल कोर्ट, अबेडकर चौक और मिरचाईबाड़ी चौक का भ्रमण कर पुनः विद्यालय परिसर में संपन्न हुई। कार्यक्रम में भूकम्प के समय क्या करें और क्या न करें की जानकारी दी गई।

इस पखवाड़े के दौरान जागरूकता रथ, नुक्कड़ नाटक, पंपलेट और बैनर के माध्यम से जागरूकता प्रसार किया जाएगा। एसडीआरएफ द्वारा मॉकड्रिल भी आयोजित की जाएगी। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस पखवाड़े में सक्रिय रूप से भाग लें और एक सुरक्षित समाज के निर्माण में सहयोग करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह