हुगली, 30 दिसंबर (हि. स.)। पूर्व मेदिनीपुर जिले के रामनगर में एक बुज़ुर्ग द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना से इलाके में भारी सनसनी फैल गई है।
मृतक की पहचान वर्षीय बिमल शील (75) के रूप में हुई है। वह रामनगर थाना अंतर्गत के रामनगर-1 ब्लॉक अंतर्गत सादी इलाके के निवासी थे। सोमवार शाम बिमल शील रोज़ की तरह घर से बाहर निकले थे और पड़ोसी गौरशंकर शील की पान की दुकान से केक खरीदकर घर लौटे थे। रात में भोजन करने के बाद वह सोने चले गए।
जानकारी के अनुसार बिमल शील रोज़ सुबह जल्दी उठकर व्यायाम करते थे, लेकिन मंगलवार सुबह जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आए तो उनकी पत्नी को चिंता हुई। खोजबीन करने पर छत के कमरे में उनका शव फंदे से लटका हुआ मिला।
एक पड़ोसी ने बताया कि वर्ष 2002 के एसआईआर में बिमल शील का नाम नहीं था, जिसे लेकर वह काफी चिंतित रहते थे। दो जनवरी को उन्हें एसआईआर सुनवाई के लिए नोटिस मिला था। पिछले चार-पांच दिनों से वह लगातार इधर-उधर भागदौड़ कर रहे थे। उनका बेटा कागजात जुटाने में लगा हुआ था।
पड़ोसी के अनुसार, बिमल शील बार-बार पूछ रहे थे कि उनके दस्तावेज़ सही हैं या नहीं और कहते थे—“पता नहीं मेरा क्या होगा।”
मृतक के बेटे दीपक शील ने बताया कि एसआईआर नोटिस मिलने के बाद से उनके पिता गहरे अवसाद में थे और आशंका है कि इसी मानसिक दबाव में उन्होंने यह कठोर निर्णय लिया।
कांथी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतीश विश्वास ने बताया कि इस मामले में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



