सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढ़ी, दोनों गेटों पर 12 केंद्रीय जवान तैनात

कोलकाता, 12 जनवरी (हि. स.)। सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

जानकारी के अनुसार, कॉम्प्लेक्स के दो प्रवेश द्वारों पर छह-छह, कुल 12 केंद्रीय बल के जवान तैनात रहेंगे। सीजीओ कॉम्प्लेक्स के प्रवेशद्वार पर पहले से ही केंद्रीय जवानों की तैनाती रहती थी, लेकिन अब उनकी संख्या में वृद्धि की गई है।

सुरक्षा बढ़ाने के पीछे के कारणों को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया गया है। हालांकि, माना जा रहा है कि आई-पैक प्रमुख प्रतीक जैन के घर और कार्यालय में ईडी की हालिया तलाशी कार्रवाई के दौरान बनी स्थिति के मद्देनज़र यह फैसला लिया गया होगा।

सीजीओ कॉम्प्लेक्स में दो गेट हैं। बीते गुरुवार ईडी की कार्रवाई के समय दोनों प्रवेशद्वारों को कुछ देर के लिए बंद रखा गया था। हालांकि आम लोगों के प्रवेश पर औपचारिक रोक नहीं लगाई गई थी, लेकिन ‘अवांछित’ भीड़ को भीतर जाने से रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए थे।

उल्लेखनीय है कि पहले सीजीओ कॉम्प्लेक्स में ईडी के साथ-साथ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का भी कार्यालय था। उस समय गेट पर सीआरपीएफ जवानों की संख्या तुलनात्मक रूप से अधिक रहती थी। लेकिन पिछले साल अप्रैल के आसपास सीबीआई का कार्यालय सीजीओ कॉम्प्लेक्स से स्थानांतरित हो गया, जिसके बाद गेट पर तैनात केंद्रीय जवानों की संख्या भी घट गई थी और अक्सर एक-दो जवान ही दिखाई देते थे। मौजूदा हालात को देखते हुए अब सुरक्षा फिर से बढ़ाई गई है।

गौरतलब है कि बीते गुरुवार ईडी की तलाशी के दौरान मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी प्रतीक जैन के आवास पहुंची थीं। इसके बाद वह सॉल्टलेक सेक्टर-5 स्थित आई-पैक के कार्यालय भी गई थीं। ममता के लौटने के बाद भी तृणमूल के कार्यकर्ता-समर्थक भवन के बाहर मौजूद रहे। दिनभर चली तलाशी के बाद शाम को जब ईडी अधिकारी आई-पैक कार्यालय से बाहर निकले, तो उन्हें विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा और ईडी के खिलाफ नारेबाजी भी हुई। हालांकि उस दिन ईडी अधिकारियों की गाड़ियों को रोके जाने जैसी कोई घटना सामने नहीं आई।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर