जोधपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। सेंटर फॉर एम्पावरमेंट आफ वीकर सेक्शन (सीईडब्ल्यूएस) की संरक्षिका एवं राजस्थान पुलिस सेवा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा हिंगोनिया ने जोधपुर पेंशनर्स हितकारी ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में रातानाडा स्थित सांसी बस्ती में राजस्थान में दसवीं व जोधपुर में दूसरी नि:शुल्क पाठशाला का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज में सम्मान एवं सशक्तिकरण का मजबूत माध्यम है, इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु कच्ची बस्तियों में निशुल्क पाठशालाएं संचालित की जा रही है। ट्रस्ट उपाध्यक्ष एचआर लोहार ने संस्था द्वारा गरीब कच्ची बस्तियों में निशुल्क पाठशालाओं द्वारा निर्धन बच्चों को शिक्षा देने के प्रयासों की सराहना करते हुए उक्त पुनित कार्य के लिए संस्था संरक्षिका सीमा हिंगोनिया का आभार व्यक्त किया।
ट्रस्ट अध्यक्ष जीएल तिवारी ने ट्रस्ट की ओर से विद्यार्थियों के लिए अध्ययन सामग्री यथा कापियां, बाल पेन, पेंसिल, रबर, शार्पनर तथा पाठशाला हेतु अटेंडेंस रजिस्टर, विजिटिंग डायरी, टीचर डायरी, बोर्ड, चौक, डस्टर एवं दरिया आदि भेंट कर उनका सदुपयोग करने का आग्रह किया।
राजकीय महाविद्यालय झालामण्ड की प्रिंसिपल डॉ. सीमा परमार, महिला थाना रातानाडा की थानाधिकारी दीप्ति गौरा आदि ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर ट्रस्ट सचिव हरीश कुमार त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर अरोड़ा, पूर्व सचिव देवेंद्र नाथ मोदी, संस्था पदाधिकारी, टीचर्स, गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



