नई शिक्षा नीति को लेकर आसनसोल में एक दिवसीय सेमिनार आयोजित

- सेमिनार में विशेषज्ञों ने नई शिक्षा नीति पर अपनी विचार साझा किया

आसनसोल, 12 दिसंबर (हि. स.)। वर्तमान समय में शिक्षा को किस तरह से और ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके। आधुनिक युग में शिक्षा प्रदान करने में किन बदलावों की आवश्यकता है और केंद्र सरकार द्वारा पारित नई शिक्षा नीति 2020 में शिक्षकों के लिए शिक्षा प्रदान करने में किन विषयों पर जोर दिया गया है। इसे लेकर शुक्रवार काे चांदा (आसनसोल) में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस मौके पर पार्वती टीचर्स ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक सचिन राय ने कहा कि आधुनिक युग में शिक्षा प्रदान करने की पद्धति में काफी परिवर्तन आया है। इस एक दिवसीय सेमिनार में आसनसोल और आसपास के क्षेत्र के अलावा कोलकाता, बीरभूम आदि क्षेत्रों से शिक्षाविद आए हैं। यह शिक्षाविद बदलते परिवेश में शिक्षा प्रदान करने के तरीकों में किन बदलावों की आवश्यकता है, उन पर रौशनी डालेंगे। इसके अलावा इस पर भी चर्चा की जाएगी कि कैसे शिक्षा समाज के हर तबके के विकास में कारगर हो।

2020 राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है इसके तहत रोशनी में शिक्षा प्रदान करने में क्या चुनौतियां आएंगी और इसके क्या फायदे हैं। उन्होंने कहा कि पार्वती टीचर्स ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट सिर्फ शिक्षकों को प्रशिक्षण ही नहीं देता। वह उनके अंदर शिक्षा प्रदान करने को लेकर एक ऐसा जज्बा पैदा करना चाहते हैं, जिससे आने वाले समय में पार्वती टीचर्स ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट से प्रशिक्षित शिक्षक समाज में आदर्श शिक्षक के रूप में स्थापित हो सके। यही वजह है कि आज आसनसोल, रानीगंज, जामुरिया, कोलकाता के अलावा बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से ख्याति प्राप्त शिक्षकों को बुलाया गया है। जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन किया है।

इस मौके पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके उपरांत सभी विशिष्ट अतिथियों को मंच पर सम्मानित किया गया। साथ ही पार्वती टीचर्स ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट की तरफ से एक किताब का विमोचन किया गया। इस किताब में आधुनिक युग में शिक्षा प्रदान करने के विषय को लेकर कुछ शोध कार्य किया गया है।

इस दाैरान कार्यक्रम में मीता राय, आसनसोल बीसी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. फाल्गुनी मुखर्जी, विश्व भारती यूनिवर्सिटी के डॉ. केसी साहू, जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, जमुरिया के प्रख्यात शिक्षाविद दीप नारायण नायक तथा पार्वती टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के प्रिंसिपल, नॉर्थ प्वाइंट स्कूल के प्रिंसिपल और आसनसोल और रानीगंज के विभिन्न कॉलेजों के अध्यापक-अध्यापिकाएं तथा पार्वती टीचर्स ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा