जमीन घोटाले में एगरा नगर पालिका अध्यक्ष स्वपन नायक गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
पूर्व मेदिनीपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत एगरा नगर पालिका के अध्यक्ष स्वपन नायक को पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है। नायक पर सरकारी भूमि को अवैध रूप से हस्तांतरित करने का गंभीर आरोप है। उन्हें कोलकाता से पकड़ा गया है।
पुलिस ने शनिवार सुबह बताया कि स्वपन नायक के विरुद्ध सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त और नियमों के उल्लंघन को लेकर लंबे समय से जांच चल रही थी। भूमि एवं भूमि सुधार विभाग की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। गिरफ्तारी के डर से नायक पिछले कुछ दिनों से एगरा से बाहर थे। शुक्रवार देर रात पुलिस की एक विशेष टीम ने कोलकाता के एक ठिकाने पर छापेमारी कर उन्हें हिरासत में लिया, जिसके बाद पूछताछ के बाद उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि स्वपन नायक पिछले कुछ महीनों से न केवल प्रशासनिक जांच बल्कि राजनीतिक दबाव का भी सामना कर रहे थे। तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय पार्षदों ने ही उनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उन्हें पद से हटने का निर्देश दिया गया था, किंतु उन्होंने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था। इस बीच शहर में उनके 'लापता' होने के पोस्टर भी लगे थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपित अध्यक्ष को शनिवार को जिला अदालत में पेश किया जाएगा। प्रशासन इस मामले में नायक की पुलिस हिरासत की मांग कर सकता है ताकि सरकारी भूमि हस्तांतरण के इस बड़े खेल में शामिल अन्य लोगों और आर्थिक लेन-देन का विवरण जुटाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



