एगरा के चाटला में लूटपाट से दहशत, निवासियों के हत्थे चढ़े आरोपित

पूर्व मेदिनीपुर, 02 जनवरी (हि. स.)। जिले के एगरा थाना अंतर्गत चाटला गांव में देर रात हुई लूट की घटना के बाद शुक्रवार सुबह इलाके का बाजार में दहशत का माहौल है। लगातार चोरी और अब सशस्त्र हमले की घटना ने स्थानीय लोगों और दुकानदारों के बीच भय का माहौल बना दिया है। व्यापारियों ने थाने पहुंचकर पुलिस से पूरे मामले की गहराई से जांच करने और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, चाटला बाजार स्थित ‘गिरिबाला ज्वेलर्स’ के मालिक यीशु कामिल्या रोज की तरह गुरुवार देर रात दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। सुनसान रास्ते पर पहले से घात लगाए बदमाशों ने आग्नेयास्त्र और धारदार हथियार दिखाकर उनका रास्ता रोका। विरोध करने पर आरोपितों ने उन पर भुजाली से हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में भी व्यवसायी ने मोबाइल फोन के माध्यम से परिचितों को सूचना दी।

खबर मिलते ही अन्य व्यापारी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेर लिया। भागने का रास्ता न पाकर कई आरोपित ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए। उत्तेजित लोगों ने उन्हें एक कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना दी। बाद में एगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपितों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। लूटा गया सोना और नकदी भी बरामद कर ली गई है।

इस घटना के साथ ही इलाके में बीते एक सप्ताह से जारी चोरी की घटनाओं को लेकर चिंता और बढ़ गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सात दिन पहले चाटला में एक ही दिन तीन घरों में चोरी हुई थी। इसके अलावा आसपास के मंदिरों में हुई चोरियों के पीछे भी इसी गिरोह के सक्रियता की आशंका जताई जा रही है।

ग्रामीणों का दावा है कि आरोपित केवल छोटे-मोटे चोर नहीं, बल्कि इसके पीछे किसी बड़े अंतरराज्यीय डकैती गिरोह का हाथ हो सकता है।

पुलिस ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

घटना में घायल व्यवसायी यीशु कामिल्या का फिलहाल इलाज चल रहा है। शुक्रवार सुबह बाजार खुलते ही दुकानदारों ने पुलिस से इलाके में नियमित गश्त, रात में निगरानी बढ़ाने और शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता