कांथी–बेलदा सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत

पूर्व मेदिनीपुर, 31 दिसंबर (हि. स.)। जिले के एगरा में मंगलवार शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना में बालीघाई के प्रसिद्ध मधु चनाचुर एवं बाबू बाजार के मालिक मधुसूदन माइती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान बालीघाई निवासी मधुसूदन माइती (35) के रूप में हुई है, जो क्षेत्र में मधु चनाचुर और बाबू बाजार के मालिक के तौर पर परिचित थे। हादसे में घायल दूसरे युवक का नाम शिवशंकर खाटुआ बताया गया है। हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना एगरा-दो ब्लॉक के विवेकानंद ग्राम पंचायत अंतर्गत पाकरघाट बस स्टैंड के समीप कांथी–बेलदा सड़क पर हुई । तेज रफ्तार बाइक की सामने से आ रही एक लॉरी से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवारों में से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल दूसरे युवक को पहले एगरा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कोलकाता रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना पाकर एगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता