‘एक पेड़ मां के नाम आन संडे’ अभियान का नेतृत्व किया एनडीएमसी के उपाध्यक्ष ने
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.)।
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से प्रेरित होकर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने लक्ष्मीबाई नगर में वृक्षारोपण अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम आन संडे’ का नेतृत्व किया।
उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने रविवार को पालिका ग्राम, एनडीएमसी फ्लैट्स, लक्ष्मीबाई नगर, नई दिल्ली में आवासीय कल्याण समिति के सदस्यों और स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर विशेष वृक्षारोपण अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम आन संडे' में सहभागिता करते हुए पौधे लगाए।
इस अवसर पर स्थानीय निवासी, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि तथा एनडीएमसी के सिविल, स्वास्थ्य, उद्यान एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने अपनी मां के नाम पर पौधे लगाए और उनके संरक्षण एवं देखभाल की जिम्मेदारी लेने का संकल्प लिया।
चहल ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत के आज पीपल, चंपा, नीम, अशोक सहित विभिन्न प्रजातियों के के पौधे स्थानीय निवासियों एवं आरडब्ल्यूए सदस्यों द्वारा लगाए गए। उन्होंने बताया यह अभियान प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चहल ने कहा कि यह केवल वृक्षारोपण कार्यक्रम नहीं है, बल्कि हमारी माताओं और प्रकृति के प्रति हमारी साझा जिम्मेदारी का प्रतीक है। मां के नाम पर लगाया गया प्रत्येक पौधा भावनात्मक जुड़ाव के साथ-साथ उसके संरक्षण का संकल्प भी है।
उन्होंने बताया कि जनभागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत नागरिकों, छात्रों तथा सरकारी व निजी संस्थानों की भागीदारी से विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
चहल ने यह भी जानकारी दी कि एनडीएमसी द्वारा ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, कोरिया, मॉरीशस, नीदरलैंड्स, पोलैंड, श्रीलंका, पुर्तगाल, ऑस्ट्रिया, लिथुआनिया और रूस सहित 20 से अधिक देशों के दूतावास परिसरों में भी वृक्षारोपण किया गया है, जिससे पर्यावरण संरक्षण के लिए वैश्विक सहयोग को बढ़ावा मिला है।
चहल ने बताया कि एनडीएमसी के *उद्यान विभाग* द्वारा एक वार्षिक कार्य योजना तैयार की गई है, जिसके अंतर्गत ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत हर रविवार नियमित रूप से वृक्षारोपण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक अपने स्तर पर इस प्रकार के छोटे-छोटे प्रयास करे, तो इससे न केवल प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी सार्थक योगदान होगा।
चहल ने कहा कि एनडीएमसी की निरंतर हरित एवं नागरिक-केन्द्रित पहले यह दर्शाती हैं कि शहरी हरियाली शहरों को स्वच्छ, स्वस्थ और रहने योग्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ‘विकसित भारत @2047’ के विजन से प्रेरित होकर टीम एनडीएमसी पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण और नागरिकों के जीवन स्तर में निरंतर सुधार के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
........
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव



