सिरसा: बुजुर्ग दंपति ने जहर निगल कर की आत्महत्या

सिरसा, 30 दिसंबर (हि.स.)। सिरसा जिले के गांव खेड़ी में एक बुजुर्ग दंपति ने नशीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में लाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार रामचंद्र पुत्र कानाराम व उसकी पत्नी महेंद्रो देवी अपने बेटे संजय उर्फ धोलू से अलग रह रहे थे। सोमवार देर शाम को रामचंद्र व महेंद्रो देवी ने घर में ही जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालात बिगडऩे पर दोनों को अस्पताल में लाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार रामचंद्र व उसकी पत्नी महेंद्रो देवी पिछले काफी समय से अपने बेटे धोलू से अलग रह रहे थे, जिनके घर पास-पास हैं। धोलू खेतीबाड़ी करता है। मृतक रामचंद्र की तीन बेटियां हैं जो कि विवाहित हैं। सोमवार देर शाम को रामचंद्र व उसकी पत्नी ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। आस-पड़ोस के लोगों को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया और दोनों को अस्पताल लाया गया। रामचंद्र को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि महेंद्रो देवी की इलाज के दौरान देर रात को मौत हो गई। पुलिस परिजनों के बयान लेकर मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणाें के अनुसार रामचंद्र की दाे शादियां हुई थी। पहली पत्नी के गुजरने के थाद रामचंद्र ने महेंद्राे से दूसरी शादी की। बेटा संजय पहली पत्नी का है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma