रेलवे लाइन पर मिला बुजुर्ग का शव, ट्रेन से गिरकर मौत हाेने की आशंका

बांदा, 11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा बेटियों की ससुराल जाने के लिए घर से निकले बुजुर्ग का शव रेलवे लाइन पर पड़ा पाया गया। शव देखते ही घरवालों में कोहराम मच गया। परिजनों ने ट्रेन से गिर कर मौत होने की आशंका जताई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नरैनी कोवताली क्षेत्र के मुगौरा गांव निवासी 70वर्षीय बाला प्रसाद पुत्र शिवनाथ अपने छोटे पुत्र नंदू के साथ अतर्रा के मूसानगर नगर में रहता था। बुधवार की सुबह वह अपनी बेटी की ससुराल तिंदवारी जाने की बात कह कर घर से निकल गया था। देर रात तक जब वह घर नही आया तो उसकी खोजबीन की गई। बेटियों की ससुराल पता किया गया। वहां पर भी नही पहुंचा। गुरूवार की सुबह उसका शव अतर्रा के इंजीनियरिग कालेज के पास पड़ा लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया। सूचना पाकर घरवाले मौके पर पहुंच गए। मृतक के नाती दामाद बिपिन गिरी का कहना है कि वह अपनी बेटियों की ससुराल जा रहा था। तभी ट्रेन से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी फुलमती के अलावा तीन पुत्र पांच पुत्रिया छोड़ गया है। थाना जीआरपी प्रभारी शिव बाबू नेे बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करायाा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह