सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार वृद्ध की मौत, बाइक सवार युवक गंभीर

बांदा, 12 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में बबेरू कस्बे के कमासिन रोड पर आश्रम पद्धति विद्यालय के नजदीक गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में 70 वर्षीय साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं, घटना में शामिल बाइक सवार करीब 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बांदा रेफर किया गया।

दुर्घटना रात लगभग 11 बजे हुई, जब साइकिल और बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर में साइकिल सवार पट्टन यादव उर्फ अशोक यादव (70), निवासी परैया दाई, कमासिन रोड, की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। बताया जाता है कि वह अपने खेत से वापस घर लौट रहे थे।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू भेजा गया, जहाँ डॉक्टरों ने पट्टन यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल अज्ञात युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल बांदा रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है। मृतक पट्टन यादव के परिवार में तीन बेटे और चार बेटियाँ हैं, जिनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है। कोतवाली प्रभारी बबेरू राजेंद्र सिंह राजावत ने शुक्रवार काे बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह