पिछले डेढ़ साल में किए गए विकास कामों की जानकारी दें जनप्रतिनिधि: हितेंद्र ठाकुर
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
• बविआ प्रमुख ने कहा- मेरे कार्यों का लिया जा रहा है श्रेय
मुंबई, 10 जनवरी, (हि. स.)। मैंने और मेरी पार्टी ने पिछले 35 साल में कई विकास के काम किए हैं। साथ ही कई कामों को मंजूरी दिलाई और शहर के लिए फंड भी लाया। जो काम हमने इतने सालों से किए हैं, उनका श्रेय मौजूदा जनप्रतिनिधि ले रहे हैं। 9 जुलाई 2024 को अचोले में एक हॉस्पिटल के लिए 25 करोड़ मंजूर किए गए थे। पर, डेढ़ साल बाद भी काम शुरू नहीं हुआ है। मेरी बुराई करने के बजाय जनप्रतिनिधियों को यह जानकारी देनी चाहिए कि उन्होंने पिछले डेढ़ साल में क्या काम किए हैं। इसके जवाब के लिए मैं विधायकों के साथ एक ही मंच पर बैठने को तैयार हैं। यह बातें बहुजन विकास आघाडी (बविआ) प्रमुख लोकनेता हितेंद्र ठाकुर ने कहीं। वे वसई-विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) चुनाव के संदर्भ में एक इंटरव्यू में बोल रहे थे। लोकनेता ठाकुर ने कहा कि जब मैं विधायक था, तो मुझे हमेशा उस समय के शासकों ने मंत्री पद का ऑफर दिया, लेकिन मैंने हमेशा चुनाव क्षेत्र के विकास के काम के लिए फंड मंजूर करवाए। चाहे वह मेरे वसई तालुका के लिए मंजूर सूर्य पानी स्कीम हो या कोई और स्कीम, मैंने उसे मंजूर करवाया। मौजूदा विधायकों को बताना चाहिए कि उन्होंने क्या काम किए हैं। उन्होंने कहा कि लगातार मेरी आलोचना करते हुए यह मत भूलिए कि पिछले 35 वर्षों में आपके दलों के जनप्रतिनिधि लोकसभा, स्थानीय स्व-सरकारी निकायों, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों और विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्रों से चुने गए थे।बविआ प्रमुख ठाकुर ने कहा कि जब मैं और क्षितिज ठाकुर विधायक थे, तो हमने मुख्यमंत्री और एमएमआरडीए के माध्यम से कई कामों को मंजूरी दिलाई थी। मेरे पास कामों के संदर्भ में किया गया पत्राचार मौजूद है। वसई तालुका में सात अलग-अलग जगहों पर फ्लाईओवर, मनपा क्षेत्र के चार प्रमुख शहरों और उन्हें जोड़ने वाला 40 मीटर चौड़ा रिंग रूट, रेलवे को पूर्व और पश्चिम से जोड़ने वाला ओवरब्रिज, विरार फाटा से अर्नाला, नालासोपारा फाटा से नालासोपारा, वसई फाटा से वसई गांव जैसे राजमार्गों को जोड़ने वाली सात सड़कें, भायंदर नायगांव के बीच वसई खाड़ी पर एक पुल और मेट्रो के काम को भी मंजूरी दी गई है।उन्होंने कहा कि मुझे चुनाव में हराने के लिए काम करने के बजाय प्रतिनिधियों को इस बारे में बात करनी चाहिए कि इन सभी विकास कार्यों का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि पहले वसईकरों को 60 लाख लीटर पानी मिलता था। मेरी कोशिशों से आज वसईकरों को 40 करोड़ लीटर पानी मिल रहा है। अगर पिछले ढाई साल में किसी ने शहर के लिए पानी की एक बूंद भी लाई हो, तो वह दिखाए।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार



