कोलकाता, 29 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर प्रक्रिया की निगरानी के लिए चुनाव आयोग ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सुब्रत गुप्ता को विशेष रोल ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। एक अधिकारी ने बताया कि आयोग ने इसके साथ ही कुल 12 आईएएस अधिकारियों को इलेक्टोरल रोल ऑब्जर्वर बनाया है ताकि एसआईआर के बाद मतदाता सूची तैयार करने के अहम चरणों पर नजर रखी जा सके और जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने में मदद मिल सके।
अधिकारी के अनुसार सुब्रत गुप्ता पश्चिम बंगाल कैडर के 1990 बैच के अधिकारी हैं और उन्हें यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है कि एसआईआर की पूरी प्रक्रिया आयोग के निर्देशों के अनुरूप चले। उनका मुख्य दायित्व यह देखना होगा कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से बाहर न रह जाए और कोई भी अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न हो। इसी क्रम में स्मिता पांडे को पश्चिम बर्धमान, पूर्व बर्धमान और बीरभूम जिलों का इलेक्टोरल रोल ऑब्जर्वर बनाया गया है। तन्मय चक्रवर्ती को मुर्शिदाबाद और मालदा, रंधीर कुमार को उत्तर 24 परगना और कोलकाता उत्तर, सी मुरुगन को दक्षिण 24 परगना और कोलकाता दक्षिण तथा आर अर्जुन को कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा राजीव कुमार को हावड़ा, नीलम मीणा को पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर और झारग्राम, अश्विनी कुमार यादव को उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर, निरंजन कुमार को दार्जिलिंग और कालिम्पोंग, देवी प्रसाद करणम को पुरुलिया और बांकुड़ा, रचना भगत को नदिया और विश्वनाथ को हुगली जिले का इलेक्टोरल रोल ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



