हमने वादे नहीं, काम किए हैं, आगे भी करते रहेंगे: गावडे

-बविआ प्रत्याशी ने कहा, हर घर विकास की रोशनी पहुंचाना संकल्प

मुंबई, 12 जनवरी, (हि. स.)। वसई-विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) चुनाव में प्रभाग 16 से बहुजन विकास आघाड़ी (बविआ) के उम्मीदवार धनंजय विट्ठल गावडे ने नागरिकों से संवाद किया। उन्होंने मतदाताओं से शिटी चुनाव चिह्न पर मतदान कर अपने पैनल के सभी उम्मीदवारों को बहुमत से जीत दिलाने की अपील की। इस दौरान गावडे ने कहा कि हमने वादे नहीं, काम किए हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने नागरिकों की सेवा का संकल्प दोहराते हुए कहा कि राजनीति हमारे लिए सत्ता नहीं, सेवा का प्रण है। जनता ने पहले भी हमें सेवा का अवसर दिया था, इस बार भी देगी। हर घर, हर मोहल्ले तक विकास की रोशनी पहुंचाना ही हमारा संकल्प है। जनता से मिला सम्मान ही हमारी पहचान है और लोगों की आवाज ही हमारी ताकत है। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी मौजूद थे।उल्लेखनीय है कि वसई-विरार क्षेत्र में सक्रिय सामाजिक-राजनीतिक संगठन स्वराज अभियान के माध्यम से धनंजय गावडे स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्याओं को सुलझाने का काम करते आ रहे हैं। इसके जरिए पानी की आपूर्ति, बेहतर सड़कों का निर्माण और ड्रेनेज जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए वे प्रयासरत रहे हैं। उनके संगठन के माध्यम से क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान और स्वच्छता ही सेवा जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं। वसई-विरार महानगरपालिका चुनाव में बहुजन विकास आघाड़ी और धनंजय गावडे के स्वराज अभियान ने गठबंधन किया है।बता दें कि वीवीसीएमसी की कुल 115 सीटों पर चुनाव होने हैं। बविआ और भाजपा में मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। यहां 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी को मतगणना होनी है।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार