टीएमसी चुनाव गतिविधि कक्ष का आयुक्त राव ने किया दौरा

Election officer Rao visited media room

मुंबई ,23 दिसंबर (हि. स.) । ठाणे मनपा के आम चुनाव 2025-26 की प्रक्रिया को आसानी से और पारदर्शी तरीके से चलाने के लिए पूरी प्रशासकीय मशीनरी तैयार है। माननीय राज्य चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक, मीडिया सर्टिफिकेशन और मॉनिटरिंग कमेटी के तहत एक 'मीडिया मॉनिटरिंग सेल' म्युनिसिपल हेडक्वार्टर के फर्स्ट फ्लोर पर स्वर्गीय नरेंद्र बल्लाल सभागृह में बनाया गया है। इस कक्ष का आज मनपा चुनाव अधिकारी और आयुक्त सौरभ राव ने अवलोकन किया और इस सेल के ज़रिए किए जा रहे काम का जायजा लिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे, उपायुक्त जी.जी. गोडेपुरे, उपायुक्त चुनाव उमेश बिरारी, उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी मिताली संचेती, नोडल अधिकारी एवं उप सूचना जनसंपर्क अधिकारी प्राची डिंगणकर उपस्थित थे।

इस समिति के माध्यम से चुनाव अवधि के दौरान राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों द्वारा प्रसारित एवं प्रकाशित किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए प्रस्तावित विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणित करने एवं मीडिया को जानकारी उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा। चुनाव अधिकारी एवं आयुक्त सौरभ राव ने इस कक्ष में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्क रहकर कार्य करने के निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा