टीएमसी चुनाव प्रक्रिया अत्यंत पारदर्शी हो–आयुक्त राव

मुंबई ,19 दिसंबर (हि. स.)। ठाणे महानगर पालिका आयुक्त तथा प्रशासकीय चुनाव अधिकारी सौरभ राव ने आज हुई एक मीटिंग में चुनाव अधिकारी तथा सहायक चुनाव अधिकारी, और सभी संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया कि 15 जनवरी, 2026 को होने वाले ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के आम चुनाव का पूरा प्रक्रिया साफ और पारदर्शी , शांतिपूर्ण होना चाहिए और राज्य चुनाव आयोग द्वारा तय निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।

यह मीटिंग आज ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अर्बन रिसर्च सेंटर में हुई। मनपा कमिश्नर और चुनाव के लिए अधिकृत अधिकारी सौरभ राव की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में एडिशनल कमिश्नर संदीप मालवी, एडिशनल कमिश्नर प्रशांत रोडे, जोनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस प्रशांत कदम, सौरभ बोरसे, डिप्टी कमिश्नर इलेक्शन उमेश बिरारी, चुनाव के लिए वार्ड के हिसाब से नियुक्त चुनाव निर्णय अधिकारी, असिस्टेंट चुनाव निर्णय अधिकारी 1,2,3 और चुनाव काम के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी शामिल हुए।

मतदान प्रक्रिया के लिहाज़ से शहर के सभी पोलिंग स्टेशनों पर फिजिकल सुविधाएं, सफाई, पीने का पानी, दिव्यांगों और सीनियर सिटिजन के लिए आसान व्यवस्था के साथ-साथ महिला वोटरों के लिए ज़रूरी सुविधाएं देने पर ज़ोर दिया गया है। पोलिंग स्टेशनों पर नियुक्त स्टाफ को पूरी ट्रेनिंग देने के साथ-साथ इवीएम मशीनों की ट्रेनिंग देने का भी इंतज़ाम किया जाना चाहिए। कमिश्नर ने निर्देश दिया कि इवीएम के सुरक्षित ट्रांसपोर्टेशन, स्टोरेज और हैंडलिंग की प्रक्रिया चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सख्ती से की जानी चाहिए।

इसके अलावा, यह भी स्पष्ट किया गया है कि आदर्श आचार संहिता के दौरान अनधिकृत निर्माण, बिलबोर्ड, पोस्टर, बैनर, पैसे या सामान बांटने जैसे मामलों पर ज़ीरो टॉलरेंस रहेगा। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने और आवश्यकतानुसार आपराधिक मामला दर्ज करने के भी आदेश दिए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा