रक्षा लेखा सेवानिवृत्त कल्याण संघ, जम्मू में 2026-27 के लिए चुनाव हुए

जम्मू, 16 जनवरी (हि.स.)। रक्षा लेखा सेवानिवृत्त कल्याण संघ जम्मू ने आज रक्षा लेखा विभाग, जम्मू कैंट के सामुदायिक भवन में 2026-27 कार्यकाल के लिए चुनाव संपन्न किए। चुनाव प्रक्रिया का संचालन संघ के संरक्षक और अध्यक्ष रेवत कुमार डोगरा की देखरेख में हुआ।

सर्वसम्मति से अश्विनी त्रिशाल को कल्याण संघ के अध्यक्ष के रूप में पुनः चुना गया। चुनाव के बाद त्रिशाल ने अपनी नई कार्यकारी टीम की घोषणा इस प्रकार की: आर.के. डोगरा सलाहकार, दर्शन ग्रोवर उपाध्यक्ष, रचपाल डिंगरा महासचिव, यशपाल शर्मा संयुक्त सचिव, धर्मवीर शर्मा संगठनात्मक संयुक्त सचिव, कृष्ण गोपाल सचिव, राज सिंह वित्तीय सचिव, संतोष शर्मा कार्यालय सचिव, हंस राज बहादुर और श्रीमती अंबिका समोत्रा ​​सदस्य।

निर्वाचित पदाधिकारियों ने सेवानिवृत्त रक्षा लेखा कर्मियों के कल्याण को आगे बढ़ाने, सामुदायिक संपर्क को मजबूत करने और संघ के भीतर पारदर्शी शासन सुनिश्चित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता